By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2016
कराची। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज यूनिस खान अब डेंगू से पूरी तरह उबर चुके हैं और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिये 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले 38 वर्षीय बल्लेबाज डेंगू के कारण दुबई में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे।
पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि यूनिस के अलावा टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम के प्रदर्शन से खुश हैं और इसलिए हमें लगा कि यूनिस को रखने के अलावा टीम में किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है।’’ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच में 21 अक्तूबर से अबुधाबी में खेला जाएगा।