Tech Tips: सालों तक नया जैसा रहेगा आपका AC, अगर इस्तेमाल करेंगे ये स्मार्ट Auto Clean फीचर

By डॉ. अनिमेष शर्मा | Nov 25, 2025

गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर अब सिर्फ एक लग्ज़री नहीं, बल्कि ज़रूरत बन चुका है। लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता है, AC के अंदर धूल, फफूंदी और बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं, जिससे उसकी कूलिंग कम हो जाती है और बिजली की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में उसे बार-बार सर्विस करवाना पड़ता है। मगर अब यह झंझट खत्म हो चुकी है, क्योंकि आजकल के मॉडर्न एयर कंडीशनर्स में एक ऐसा फीचर आने लगा है जो आपके AC को खुद-ब-खुद साफ रखता है और उसे नया जैसा बनाए रखता है।


क्या है AC का ऑटो-क्लीन फीचर?

हर साल बदलती तकनीक के साथ अब AC में कई स्मार्ट फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। इनमें से एक है ‘ऑटो-क्लीन (Auto Clean)’ फीचर, जो आपके AC की सफाई को आसान बना देता है। यह फीचर तब काम करता है जब आप AC को बंद करते हैं। बंद होने के बाद भी AC कुछ समय तक चलता रहता है ताकि उसके अंदर जमी नमी और धूल को साफ किया जा सके। यह फीचर AC के अंदर की फफूंदी (mold) और बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है, जिससे बदबू नहीं आती और हवा हमेशा फ्रेश रहती है। इसके साथ ही, यह AC के कूलिंग कॉइल्स को सूखा रखता है, जिससे उनकी कार्यक्षमता बनी रहती है और AC लंबे समय तक नया जैसा काम करता है।

इसे भी पढ़ें: Redmi K90 Series लॉन्च: 50MP पेरिस्कोप कैमरा और 7500mAh बैटरी के साथ Bose स्पीकर का धमाका

इस तरह काम करता है ऑटो-क्लीन फीचर

ऑटो-क्लीन फीचर का कार्य बहुत सरल लेकिन प्रभावी है। जब आप इस मोड को ऑन करते हैं, तो AC का कूलिंग कॉइल सबसे पहले ठंडा हो जाता है। ठंडा होने पर उस पर बर्फ की एक परत जम जाती है। यह बर्फ अंदर की सारी धूल, मिट्टी और गंदगी को अपनी सतह पर चिपका लेती है। इसके बाद, जैसे ही यह बर्फ पिघलती है, यह सारी गंदगी ड्रेन पाइप के माध्यम से बाहर निकल जाती है। इस प्रक्रिया के बाद AC का फैन ऑटोमैटिक रूप से चालू हो जाता है, जो कॉइल के अंदर की बची हुई नमी को सुखा देता है। इस तरह, अंदर की नमी खत्म हो जाती है और बैक्टीरिया या फंगस के पनपने की संभावना लगभग समाप्त हो जाती है। यह पूरी प्रक्रिया न केवल आपके AC को साफ रखती है, बल्कि उसकी इंडोर एयर क्वालिटी को भी बेहतर बनाती है।


ऑटो-क्लीन फीचर के फायदे

ऑटो-क्लीन फीचर सिर्फ सुविधा नहीं देता, बल्कि AC की परफॉर्मेंस और लाइफस्पैन दोनों को बढ़ाता है। आइए जानें इसके प्रमुख लाभ –

1. सफाई की झंझट खत्म– अब बार-बार सर्विस करवाने या फिल्टर निकालकर धोने की जरूरत नहीं।

2. बेहतर कूलिंग परफॉर्मेंस– जब कूलिंग कॉइल साफ रहता है, तो AC तेजी से ठंडा करता है और बेहतर परिणाम देता है।

3. बिजली की बचत– गंदगी हटने से एयर फ्लो स्मूद होता है और AC को अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती, जिससे पावर कंजम्प्शन कम होता है।

4. बदबू से राहत– अंदर की नमी खत्म होने से बदबू या फफूंदी की गंध नहीं आती, जिससे कमरे में हमेशा ताजगी बनी रहती है।

5. लंबी उम्र– साफ और सूखा AC अपने पुर्जों पर कम दबाव डालता है, जिससे उसकी उम्र बढ़ती है और मेंटेनेंस कॉस्ट घटती है।


ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल

ऑटो-क्लीन फीचर का उपयोग करना बेहद आसान है। अधिकांश आधुनिक ACs में यह फीचर रिमोट कंट्रोल में ही दिया होता है।

- सबसे पहले अपने AC के रिमोट पर “Auto Clean” या “Self Clean” बटन खोजें।

- हफ्ते में कम से कम एक बार इस फीचर को ऑन करें।

- फीचर एक्टिवेट होते ही AC अपनी सफाई प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसमें लगभग 10 से 15 मिनट का समय लगता है।

- सफाई पूरी होने के बाद AC खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा।


अगर आप यह प्रक्रिया नियमित रूप से करते हैं, तो आपका AC हमेशा नई जैसी परफॉर्मेंस देता रहेगा और बार-बार तकनीशियन बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


आज के दौर में जब तकनीक हमारे हर काम को आसान बना रही है, तब ऑटो-क्लीन फीचर जैसी सुविधा वाकई में घरेलू जीवन को आरामदायक बना रही है। यह फीचर न सिर्फ आपके AC को साफ रखता है, बल्कि उसके रखरखाव की लागत को भी काफी हद तक कम कर देता है। तो अगर आप नया AC खरीदने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रखें कि उसमें यह Auto Clean Technology जरूर हो। यह न सिर्फ सफाई का झंझट खत्म करेगी, बल्कि आपके कमरे को हमेशा ठंडी और ताज़ा हवा से भर देगी।


- डॉ. अनिमेष शर्मा

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती