Career Tips: इन कोर्सेज में एडमिशन लेने से दांव पर लग जाएगा भविष्य, खत्म हो रही है डिमांड

By अनन्या मिश्रा | Dec 31, 2024

आजकल युवाओं के सामने 12वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए सही कॉलेज या कोर्स में एडमिशन लेना एक चुनौती बन गया है। क्योंकि आपका एक गलत फैसला आपकी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है। जिस तरह से तकनीकी प्रगति तेजी से हो रही है, उस लिहाज से कोर्सेज, कॅरियर के ऑप्शन और नौकरी में भी बदलाव आ रहे हैं। जहां कुछ कोर्सेज की मांग कम हो गई है, तो ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले सालों में यह कोर्स पूरी तरह से खत्म हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि 12वीं के बाद कोर्सेज चुनने से पहले उसके बारे में जान लें।


सही कोर्स का करें चयन

बता दें कि 12वीं के सही कोर्स में एडमिशन लेना बहुत जरूरी है। अगर आप कोई ऐसा कोर्स चुनते हैं, जिसकी फ्यूचर में डिमांड नहीं है, तो आपका पढ़ाई करना व्यर्थ जाएगा। क्योंकि आजकल शिक्षा काफी महंगी हो गई है और लोगों के लिए फीस भरना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसलिए आप गलत कोर्स में एडमिशन लेकर अपना भविष्य दांव पर लगाने की गलती न करें।

इसे भी पढ़ें: Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स


आर्ट्स स्ट्रीम के कोर्स

पहले राजनीति विज्ञान, इतिहास और समाजशास्त्र जैसे कोर्स काफी लोकप्रिय थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में इस कोर्सेज की मांग में गिरावट आई है। यह सभी थ्योरिटिकल कोर्स हैं, लेकिन अब इनकी डिमांड कम होती जा रही है। इसलिए इन विषयों में एडमिशन लेने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि भविष्य में क्या संभावनाए हैं।


साइंस और मैथ के कोर्स 

साइंस और मैथ के कोर्स हमेशा से ट्रेंडिंग में रहे हैं। लेकिन इनमें से भी कुछ कोर्सेज की डिमांड धीरे-धीरे खत्म हो रही है। जैसे, मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स या जियोलॉजी के कोर्स में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है। इस फील्ड में काम करने वाले पेशेवर भी नौकरी की तलाश में परेशान हो रहे हैं। अगर आप इन विषयों में रुचि नहीं रखते हैं, तो आपको इन कोर्सेज में अपना समय बर्बाद करने से बचना चाहिए। 


इंजीनियरिंग के पुराने कोर्स

हालांकि इंजीनियरिंग में कॅरियर के कई ऑप्शन होते हैं लेकिन तकनीकी विकास के कारण अब कुछ पुराने कोर्स उतने ज्यादा डिमांड में नहीं रहे। पेपर टेक्नोलॉजी या प्लास्टिक इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेज करने के बाद नौकरी पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। वहीं प्रिंट टेक्नोलॉजी में भी प्रोफेशनल्स की मांग में कमी आई है। इसलिए बेहतर होगा कि आप एआई और मशीन लर्निंग जैसे नए और ट्रेंडिंग इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लें।

Scholarship News and Update in Hindi at Prabhasakshi

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: अदालत में पेशी पर लाया गया इनामी बदमाश हुआ फरार, बाद में गिरफ्तार

Aravalli से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी: Bhajanlal Sharma

United States में एक बंदूकधारी ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की

Gujarat government ने 26 Senior IAS officers का किया तबादला