Kashmir में Powerlifting की ओर आकर्षित हो रहे हैं युवा, चैम्पियनशिप को लेकर सबमें दिख रहा उत्साह

By नीरज कुमार दुबे | Sep 14, 2023

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों खेल स्पर्धाओं का खूब आयोजन हो रहा है। इसके अलावा विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण देकर इस केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारा जा रहा है। खेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं और ग्रामीण खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। हाल ही में पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप को लेकर भी कश्मीर में काफी उत्साह देखने को मिला। इंडिया पावर लिफ्टिंग जम्मू-कश्मीर के प्रमुख ने प्रभासाक्षी से बातचीत करते हुए कहा कि पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के आयोजन का उद्देश्य केवल राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करना नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व करना भी है।

इसे भी पढ़ें: Anantnag की घटना के बाद Farooq Abdullah ने फिर से की Pakistan से वार्ता की वकालत, केंद्रीय मंत्री VK Singh ने लगाई लताड़

उन्होंने कहा कि 2018 से हमने इस क्षेत्र में पावरलिफ्टिंग की शुरुआत की और पावरलिफ्टिंग में रुचि रखने वाले और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करने में रुचि रखने वाले युवाओं को एक मंच प्रदान किया। वहीं एक पावरलिफ्टर ने प्रभासाक्षी को बताया कि यह गेम जीवन में सकारात्मक चीजें करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि पावरलिफ्टिंग आपको सकारात्मक और स्वस्थ रखती है। एक अन्य एक प्रतिभागी ने प्रभासाक्षी को बताया कि उन्होंने दो साल पहले पावरलिफ्टिंग शुरू की थी। उन्होंने कहा कि मैं युवाओं को सलाह दूंगा कि वे खेलों से जुड़ें और नशीली दवाओं से दूर रहें।

प्रमुख खबरें

Honeymoon Destinations 2026: रोमांटिक हनीमून का सपना, 2026 में इन खूबसूरत जगहों पर बिताना खास पल, बजट भी जानें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना