By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2025
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय (सीसीएसआई) हवाई अड्डे पर एक युवक के सामान में शनिवार तड़के एक कारतूस मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हवाई अड्डे पर एक सुपरवाइजर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, इरफ़ान अहमद नामक एक यात्री के बैग से आठ मिमी का एक कारतूस मिला।
बयान में कहा गया है, 27 वर्षीय अहमद प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इरफान अहमद को गिरफ्तार कर लिया।