उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2022

जिले में एक युवक को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने और उससे अपना चेहरा पोंछने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस घटना का कथित वीडियो इससे पहले सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली आबकारी नीति के तहत ईडी ने कारोबारी अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि जरीफ नगर में ढेल गांव के निवासी शाहरुख के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो में युवक पहले अपने चेहरे के पसीने को राष्ट्रीय ध्वज से पोंछता हुआ नजर आ रहा है। उसके बाद युवक राष्ट्रीय ध्वज को पैरों के नीचे रौंदता हुआ नजर आ रहा है।

प्रमुख खबरें

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान