नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

By दिनेश शुक्ल | Dec 25, 2020

राजगढ़।मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के कुरावर थाना पुलिस टीम ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित को विदिशा जिले के शमशाबाद से गिरफ्तार कर लिया है, आरोपित के चंगुल से पीड़ित को मुक्त कर परिजनों को सौंपा और कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा किया।

 

इसे भी पढ़ें: महिला को मोटर साइकिल पर लिफ्ट देने वाले युवक पर चाकूओं से हमला

थाना प्रभारी राम नरेश राठौर ने बताया कि गत एक नवम्बर को ग्राम कोटरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज की थी कि बच्ची को गांव का सुरेश पुत्र लक्ष्मण बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की थी। वही पुलिस टीम ने बीते दिनों विदिशा जिले के शमशाबाद नगर में आरोपी के छुपे होने की सूचना के बाद दबिश देकर आरोपित सुरेश को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके चंगुल से पीड़ित को मुक्त कर परिजनों को सौंपा दिया गया। पुलिस ने कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ धारा 376(2)(एन), 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर