मेरठ में नाम व धर्म छिपाकर विवाह करने वाला युवक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2025

मेरठ जिले की लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को कथित रूप से नाम और धर्म छिपाकर एक युवती से मंदिर में विवाह करने, फिर पहचान उजागर होने पर मारपीट करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान मुब्स्सिर (24) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार थाने में पीड़िता द्वारा सात जून को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मुब्स्सिर ने नाम छिपाकर उससे मंदिर में विवाह किया।

बाद में जब युवती को उसका वास्तविक नाम और धर्म पता चला तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की तथा पांच लाख रुपये की मांग करते हुए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।

पुलिस ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी मुब्स्सिर को पिलोखड़ी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना