बेरोजगारी और निराशा में मादक पदार्थों की ओर बढ़ रहा जम्मू कश्मीर का युवा: अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2021

 नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन युवाओं की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है, जो बेरोजगारी और निराशा में मादक पदार्थों की ओर बढ़ रहे हैं।

श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह कहा। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने अपने अध्यक्ष को युवाओं समेत अन्य मुद्दों की जानकारी दी।

 

इसे भी पढ़ें: साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अजीज हाजिनी के निधन पर फारुक, उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक

 

अब्दुल्ला ने कहा, “जम्मू कश्मीर का युवा वर्तमान प्रशासन की उपेक्षा के बोझ तले दब रहा है।” उन्होंने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करने के पांच अगस्त 2019 के निर्णय से स्थानीय शिक्षित और कुशल युवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ा।

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद