अमेठी में विवाद के बाद मारपीट में युवक की मौत, एक अन्य जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2025

अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में विवाद के बाद हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर गांव में राहुल (25) नामक युवक मंगलवार देर शाम अमेठी -कालिकन खुर्दिया मोड़ पर अनाज भुनाने गया था।

इसी दौरान उसकी दुकानदार अशोक कुमार कश्यप से किसी बात को लेकर बहस हो गई। सूत्रों ने बताया कि देखते ही देखते मामला बढ़ गया और इसी बीच अशोक ने धारदार बेलचे (लोहे की मोटी छड़ जिसमें एक सिरा धारदार होता है) से राहुल और उसके साथी चंदन पर प्रहार कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चंदन घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील