उप्र के शाहजहांपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2025

शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र में एक युवक की कथित तौर पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रतिगांव में प्रदीप कुमार (18) की शनिवार रात गोली लगने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कुमार का नाबालिग चचेरा भाई अपने पिता की लाइसेंसी राइफल साफ कर रहा था तभी गोली चल गयी।

उन्होंने बताया कि गोली कुमार को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के पिता ने निगोही थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया है कि नाबालिक आरोपी ने गोली चला दी जिससे उनके बेटे की मौत हुई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप

क्या विपक्ष गरीबों को पैसा देना चाहता है या नहीं? VB-G-RAM-G Bill विवाद पर निशिकांत दुबे का सवाल

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा