टी20 विश्व कप के लिये युवाओं के पास मनोबल बढ़ाने का बेहतरीन मंच : धवन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 21, 2019

बेंगलुरू। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को कहा कि अगले साल टी20 विश्व कप की तैयारियों के अंतर्गत मनोबल बढ़ाने के लिये यह समय वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर जैसे युवाओं के लिये सही है। इस सीनियर खिलाड़ी ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर यह बात कही। इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में अपने प्रदर्शन और रवैये से प्रभावित किया है। 

इसे भी पढ़ें: किंग कोहली के कमाल से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

धवन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘वाशिंगटन सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और हमें विकेट दिला रहा है और साथ ही बल्लेबाजों को भी रोकता है। उसका बहुत अच्छा नियंत्रण है और उसमें वैराइटी भी है। उन्होंने कहा, यहां तक कि दीपक चाहर दोनों तरीकों से गेंद को स्विंग करता है और साथ ही उसमें तेजी भी है। यह उनके लिये अच्छा करने का बेहतरीन मंच है और इससे टी20 विश्व कप के लिये उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। 

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए फॉर्म में लौटना चाहेंगे धवन

धवन ने कहा, ‘‘कोई भी खिलाड़ी जैसे ऋषभ या फिर श्रेयस बल्लेबाजी के लिये उतरे तो हमारे जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिये हमें सुनिश्चत करना होगा कि हम उनके साथ बातचीत करें और निश्चित करें कि वे सहज रहें और नर्वस नहीं हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब रोहित या विराट के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो हमें चर्चा करते रहे हैं और यह काफी अहम है। किसी भी समय युवा हमसे कुछ चर्चा करना चाहते हैं तो हम हमेशा उनके लिये मौजूद हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप