वॉलीबॉल मैच के दौरान हुए झगड़े को लेकर युवक की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2025

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नयी मंडी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को वॉलीबॉल मैच के दौरान हुए झगड़े में 19 साल के एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित माघाखेड़ी गांव में वॉलीबॉल मैच के दौरान हुए झगड़े में कुछ युवकों ने 19 साल के पारस को चाकू से प्रहार करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पारस को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पारस का वॉलीबॉल मैच के दौरान कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था। जब वह अपने घर पहुंचा तो पीछे से कुछ युवक पहुंच गये और उस पर चाकू से हमला कर दिया।

कुमार ने बताया कि पारस के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उधर, मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में बृहस्पतिवार की शाम अज्ञात हमलावरों में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र के खेड़ा भाऊ गांव में एक बाग के पास 26 साल के मनीष कुमार नामक युवक को गोली मार दी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है और हत्या के कारणों की जांच जारी है। सिंह ने बताया कि एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

Shubman Gill को पैर के अंगूठे में चोट लगी, आखिरी दो T20 Internationals से बाहर रहने की संभावना

Mamata Banerjee ने कर्ज के डर को खारिज किया, छोटे उद्यमों को प्रोत्साहन से होगी आर्थिक वृद्धि

ओडिशा: छात्र की हत्या के मामले में तीन नाबालिग, केआईएसएस के आठ शिक्षक और कर्मचारी हिरासत में

Reserve Bank ने Guwahati Cooperative Urban Bank पर प्रतिबंध लगाए