अमेठी में पार्किंग विवाद में युवक को गोली मारी गई, गंभीर रूप से घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025

अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इटरोर गांव मेंकार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में 27 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इटरूर गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान इटरूर गांव निवासी इरफान (27) के रूप में हुई है। वह एक दुकान के पास खड़ा था, तभी तेज रफ्तार कार उसके पास आकर रुकी और धूल उड़ाती हुई पार्किंग के लिए चली गई।

इरफान ने इसका विरोध किया, जिसके बाद कार में बैठे लोगों से उसका विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपी ने इरफान पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया

इरफान को जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हरेंद्र कुमार ने बताया कि इरफान के निचले जबड़े में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य माध्यमों से उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

प्रमुख खबरें

वंच‍ित बहुजन से हाथक‍ितना होगा मजबूत? 25 साल बाद BMC चुनाव में कांग्रेस-VBA एक साथ

Smriti Mandhana का तूफानी डबल धमाका, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 1700 रन का आंकड़ा पार कर इतिहास रचा

बंद करो पूरा व्यापार, भारत के तगड़े ऐलान से घुटनों पर आया बांग्लादेश

Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!