By अनन्या मिश्रा | Aug 27, 2024
युवाओं के लिए हमेशा से रोजगार एक बड़ा मुद्दा रहा है। एक सर्वे के मुताबिक देश में कॉलेज पास करने वाले हर दो युवाओं में सिर्फ एक युवा ही रोजगार के योग्य है। करीब 48.75 फीसदी युवा रोजगार के योग्य नहीं हैं। ऐसे में युवाओं के पास BA, B.Sc. B.Com की डिग्री होने के बाद भी अच्छी नौकरी नहीं मिल रही हैं। इसलिए आप डिग्री के अलावा अन्य स्किल्स पर भी काम कर सकते हैं।
एक सर्वे के मुताबिक मौजूदा कर्मचारियों में करीब 50 फीसदी ऐसे कर्मचारी हैं, जिनको डिजिटल स्किल सीखने की जरूरत है। क्योंकि आज के समय में तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी में हर कंपनी में डिजिटली काम होने लगा है। वहीं साल 2026 तक देश को करीब 3 करोड़ से अधिक डिजिटली स्किल्ड प्रोफेशनल्स की आवश्यकता होगी। ऐसे में अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं, तो आप 'प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग' और 'एडवांस सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइन' जैसे स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स की सहायता ले सकते हैं।
बता दें कि यह दोनों ही प्रोग्राम भविष्य में रोजगार को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट द्वारा तैयार किए गए हैं। इन कोर्स को घर बैठे कोई भी युवा, प्रोफेशनल, छात्र या गृहिणी कर सकते हैं। जिससे वह बड़े पैकेज की नौकरियां पा सकते हैं। ऐसे में आप इन कोर्सेज के लिए रजिस्टर कर डिजिटल सेक्टर में शानदार कॅरियर बना सकते हैं।
कोर्स के फायदे
100 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज
25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग
एक्सपर्ट द्वारा इंटरव्य़ू प्रिपरेशन
ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
40+ लर्निंग टूल्स
इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
बनाएं अपना कॅरिअर
अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं और करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में युवा कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज कर सकते हैं। आप घर बैठे खुद को किसी फील्ड का प्रोफेशनल बनाकर अपने करियर को एक दिशा दे सकते हैं।
Scholarship News and Update in Hindi at Prabhasakshi