Nashik में भाजपा विधायक को Facebook पर धमकी देने वाला युवक हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2024

 पुलिस ने एक युवक को नासिक सेंट्रल से विधायक देवयानी फरांदे को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में हिरासत में लिया है। यह घटना तीन अप्रैल को हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जय भवानी रोड इलाके के रहने वाले एक युवक ने तीन अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक कथित आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड़ ने उपनगर थाने और द्वारका चौक के सामने प्रदर्शन किया था।

उन्होंने बताया कि भीड़ ने पुणे-नासिक राजमार्ग पर वाहनों के ऊपर पथराव भी किया था। अधिकारी ने बताया, व्यक्ति को उपनगर पुलिस ने पकड़ लिया है। कुछ दिन पहले फरांदे ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया, फरांदे की मांग के जवाब में एक व्यक्ति ने फेसबुक पर विधायक को धमकी देते हुए दावा किया कि वह मामले को तूल दे रही हैं। हमने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और उनके साथ एक सिपाही को तैनात किया है।

अधिकारी ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और विधायक को कथित तौर पर धमकी देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Coast Guard ने मछली पकड़ने वाली नौका को कब्जे में लिया; तस्करी कर लाया गया पांच टन डीजल जब्त

Sibal का बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना जाना देश में बड़े बदलाव का ‘ट्रेलर’ : रमेश

Jharkhand के मंत्री आलमगीर आलम के घर से बरामद हुआ 37 करोड़ कैश, ईडी ने किया सीज

International Court ने रफह में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ सुनवाई शुरू की