छात्रों को स्कूल न जाने की सलाह देने पर यूट्यूबर मुश्किल में, केरल सरकार ने किया हस्तक्षेप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2025

केरल के सामान्य शिक्षा विभाग ने एक यूट्यूबर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। यूट्यूबर ने कथित तौर पर प्रदेश के छात्रों को स्कूल से बचने के लिये कहा था कि इसमें समय की बर्बादी होती है। मंत्री ने इसकी जानकारी दी।

शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने बुधवार को कहा कि इस मामले में विभाग ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवायी है। मंत्री के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार यूट्यूबर ने छात्रों से स्कूल नहीं जाने के लिये कहा, क्योंकि सार्वजनिक परीक्षायें मार्च में होने वाली हैं।

यूट्यूब पोस्ट देखने के बाद मंत्री ने लोक शिक्षा निदेशक को हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया। इसके बाद, पथनमथिट्टा में शिक्षा उपनिदेशक ने जिला पुलिस प्रमुख के समक्ष शिकायत दर्ज कराई और यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बयान में, शिवनकुट्टी ने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों के लिए परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है।

प्रमुख खबरें

Akhilesh और Mayawati ने क्रिसमस पर्व पर बधाई और शुभकामना दी

शशि थरूर का बड़ा बयान: अवैध घुसपैठ सरकार की विफलता, सीमा पर हो कड़ी कार्रवाई

योगी बोले: राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल अटल जी की विरासत को अमर रखेगा; PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

चंद्रशेखर का बड़ा आरोप: केरल में 10 साल से भ्रष्टाचार कर रहे विजयन