युकी भांबरी चीन के झे झांग से हारकर बुसान ओपन से बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2018

नयी दिल्ली। भारत के चोटी के टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी चीन के झे झांग से हारकर बुसान ओपन से बाहर हो गये जबकि एन श्रीराम बालाजी को समरकंद चैलेंजर के दूसरे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त एटिला बालाज के हाथों संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। ताइवान में चैलेंजर खिताब जीतने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे दूसरे वरीय युकी को चीन के 265वें रैंकिंग के खिलाड़ी के हाथों 4-6, 3-6 से हार झेलनी पड़ी। यह इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनकी पहली हार है। यह दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीसरा मैच था।

 

मुख्य ड्रा के लिये क्वालीफाई करने वाले बालाजी हंगरी के अपने प्रतिद्वंद्वी से 6-7(5), 6-7(3) से हार गये। यह मैच दो घंटे चार मिनट तक चला। बालाजी अब युगल में अपना भाग्य आजमाएंगे जहां उन्होंने विष्णु वर्धन के साथ जोड़ी बनायी है। इस बीच जर्मनी के हेलब्रोन चैलेंजर में भारत के जीवन नेदुचेझियन और आस्ट्रिया के उनके जोड़ीदार ट्रिस्टान सैमुअल वीसबोर्न ने डस्टिन ब्राउन और डेरियन किंग पर 6-3, 6-4 की जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। फ्रांस में बोर्डेक्स चैलेंजर में हालांकि पुरव राजा और फ्रांस के फैब्राइस मार्टिन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के गुलेरमो दुरान और मैक्सिमो गोंजालेज से 3-6, 5-7 से हार गयी।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis