पोग्बा की वजह से फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं युवराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

नयी दिल्ली। विश्व कप फुटबाल का खुमार भारतीय क्रिकेटरों के भी सिर चढकर बोल रहा है और चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह फीफा विश्व कप में अपनी पसंदीदा टीम ब्राजील की बजाय फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं। इसकी वजह है मैनचेस्टर युनाइटेड के उनके पसंदीदा खिलाड़ी पॉल पोग्बा जो फ्रांस के लिये खेलते हैं। युवराज ने यूट्यूब चैनल स्पोर्टस्क्रीनइंडिया से कहा, ‘पिछले कुछ विश्व कप में मैं ब्राजील के साथ था लेकिन इस साल फ्रांस का समर्थन कर रहा हूं। इसका कारण हैं पॉल पोग्बा जो मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी हैं।’

फुटबाल के शौकीन युवराज अक्सर मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रीमियर लीग मैच देखने ओल्ड ट्रैफर्ड जाते रहते हैं। भारतीय टीम अभ्यास के दौरान भी फुटबाल खेलती है । युवराज ने अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के फुटबाल कौशल पर भी टिप्पणी की। भारत की विश्व कप 2011 जीत के नायक ने कहा, ‘विराट बहुत फिट है और तेजी से दौड़ सकता है लेकिन वह गोल नहीं कर सकता। उसके पास कौशल है लेकिन फिनिशिंग नहीं है। उसे इस पर काम करना होगा।’

उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या फुटबाल के लिये नहीं बने हैं। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह को फुटबाल नहीं खेलना चाहिये। हार्दिक पंड्या भी खराब फुटबालर है। उसे अपने खेल में सुधार करना होगा। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘रोहित शर्मा भयानक फुटबाल खिलाड़ी है। वह गेंद पास कर देता है और हिलता भी नहीं है। हमेशा आफ साइड में खड़ा रहता है। जहीर खान भी दौड़ना नहीं चाहता। आशीष नेहरा को तो खेलना ही नहीं चाहिये। जब भी फुटबाल खेलता है, चोटिल हो जाता है।’ यह पूछने पर कि उनकी नजर में अच्छा फुटबालर कौन है, युवराज ने कहा, ‘माही (धोनी) बेहतरीन फुटबालर है।’

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री हमारे न्याय पत्र के बारे में गोएबल्स से प्रेरणा ले कर बात करते हैं : Jairam Ramesh

Trudeau के सामने लगे खालिस्तान समर्थक नारे, मुस्कुराते आए नजर, सिखों से कहा- हम करेंगे आपकी रक्षा

मोबाइल की आभासी दुनिया में खोता बालमन

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान