सुज़ैन और ज़ायेद खान की माँ ज़रीन खान ने ली अंतिम सांस, 81 वर्ष की आयु में हुआ निधन

By रेनू तिवारी | Nov 07, 2025

दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी और ज़ायेद खान व सुज़ैन खान की माँ ज़रीन खान का 7 नवंबर को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि ज़रीन की मृत्यु उम्र संबंधी बीमारी के कारण हुई। ज़रीन ने अपने मुंबई स्थित घर में अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पति संजय खान और चार बच्चे - सुज़ैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और ज़ायेद खान हैं। ज़रीन खान के निधन की खबर से फिल्म जगत सदमे में है। जैसे ही उनके निधन की खबर फैली, फिल्म जगत और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।

 

इसे भी पढ़ें: जन्मदिन पर Kendall Jenner का न्यूड फोटोशूट, समंदर किनारे दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड अंदाज़

 


ज़ायेद खान की माँ का निधन

81 वर्षीय ज़रीन खान ने अपने मुंबई स्थित घर में अंतिम सांस ली। इस खबर की पुष्टि फ़ोटोग्राफ़र विरल भयानी ने की। खबरों के अनुसार, ज़रीन पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। ज़रीन के परिवार में उनके पति और बच्चे, सुज़ैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और ज़ायेद खान हैं। परिवार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, बेटे के जन्म पर बोले- 'खुशियों की सौगात आई'

 


ज़रीन खान के बारे में

ज़रीन खान, जो पहले "तेरे घर के सामने" और "एक फूल दो माली" जैसी क्लासिक फिल्मों में नज़र आ चुकी थीं, ने 1966 में फिल्म निर्माता संजय खान से शादी की। ज़रीन संजय के जीवन में निरंतर शक्ति का स्रोत रहीं। उनके अटूट बंधन ने उन्हें कई मुश्किलों का सामना करने में मदद की, जिसमें 1990 में "द स्वॉर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान" के सेट पर लगी भीषण आग भी शामिल है, जिसमें फिल्म निर्माता गंभीर रूप से जल गए थे।

 

 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood


 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत