By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2022
नयी दिल्ली| जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर में बृहस्पतिवार को करीब 17 प्रतिशत का उछाल आया।
कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक इनवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड के जी-सोनी विलय सौदे का समर्थन करने और जी लि. के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका को पद से हटाने को लेकर कंपनी के शेयरधारकों की आसाधारण बैठक (ईजीएम) बुलाने पर जोर नहीं देने के निर्णय से मनोरंजन कंपनी का शेयर चढ़ा।
जी का शेयर 16.83 प्रतिशत उछलकर 299.15 रुपये प्रति इक्विटी पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 19.99 प्रतिशत चढ़कर 307.25 रुपये तक पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 16.89 प्रतिशत बढ़कर 299.30 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार पूंजीकरण 4,139.83 करोड़ रुपये उछलकर 28,733.83 करोड़ रुपये पहुंच गया।