खूनी के गले लगे सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता, जेलेंस्की को रास नहीं आई मोदी-पुतिन मुलाकात की तस्वीर

By अभिनय आकाश | Jul 09, 2024

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय रूस यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी मुलाकात को भारी निराशा और शांति प्रयासों के लिए एक झटका करार दिया। पीएम मोदी ने सोमवार को मॉस्को के बाहर नोवो-ओगारियोवो में पुतिन के आधिकारिक आवास पर पुतिन के साथ एक अनौपचारिक बैठक की, जो फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू होने के बाद रूस की उनकी पहली यात्रा है। पिछले महीने जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले ज़ेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को दुनिया के सबसे खूनी व्यक्ति को गले लगाते देखना एक बड़ी निराशा और शांति प्रयासों के लिए एक विनाशकारी झटका है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने रूस यात्रा के दौरान कहा- पेरिस ओलंपिक में भी भारतीय खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे

कल रूसी राष्ट्रपति का अभिनंदन करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें गले लगा लिया था. दोनों के बीच मित्रता पूर्ण रूप से प्रदर्शित हुई जब उन्होंने चाय पर बातचीत की। अनौपचारिक बैठक के दौरान पुतिन ने मोदी से कहा कि मैं आपको दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि आपके कई वर्षों के काम का नतीजा है। रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि आपके अपने विचार हैं। आप बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हैं, जो भारत और भारतीय लोगों के हित में परिणाम प्राप्त करने में सक्षम हैं। पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पूरा जीवन अपने लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है और लोग इसे महसूस कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Modi-Putin के रिश्तों का 'XI' फैक्टर, रूस किसका पक्का दोस्त है, भारत या फिर चीन? 1962 में रोक दी थी सैन्य विमानों की सप्लाई

यूक्रेन में रूसी हमलों में 41 लोग मारे गये

रूसी मिसाइलों ने सोमवार को पूरे यूक्रेन के शहरों पर बमबारी की, जिससे देश के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल और अन्य इमारतों को भारी नुकसान हुआ, जिससे दिल की सर्जरी बाधित हो गई और युवा कैंसर रोगियों को अपना इलाज बाहर कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 41 लोग मारे गये। ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा, दिन के समय बमबारी ने विभिन्न प्रकार की 40 से अधिक मिसाइलों के साथ पांच यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाया। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसने 30 मिसाइलें रोकीं।

प्रमुख खबरें

Putin India Visit: Rajghat पहुंचकर President Putin ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि, विजिटर बुक में लिखा संदेश

Ginger and Garlic Soup: ठंड में बार-बार बीमार पड़ते हैं, घर पर बनाएं ये जादुई अदरक-लहसुन सूप, डायबिटीज और हार्ट के लिए भी वरदान

Dhurandhar रिलीज से पहले Yami Gautam का बड़ा बयान, फिल्मों के पेड प्रमोशन पर साधा निशाना, ऋतिक रोशन ने भी किया समर्थन

500 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार को घेरा: अगर यात्रियों का ध्यान नहीं तो मंत्रालय बंद करें