जेलेंस्की ने UN Atomic Energy Agency प्रमुख से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2023

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) प्रमुख राफेल मैरियानो ग्रोस्सी से दक्षिणी यूक्रेन में मुलाकात की, जहां दोनों ने जेपोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र की गंभीर स्थिति पर विचार विमर्श किया। रूसी हमले के दौरान यूरोप के इस सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कई ऊर्जा वितरण केबल को नुकसान हुआ है और विभिन्न अवसरों पर आपातकालीन डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल किया गया। ग्रोस्सी इस सप्ताह रूसी बलों के कब्जे वाले इस संयंत्र का दौरा करने की योजना बना रहे हैं।

बैठक के दौरान ग्रोस्सी ने संयंत्र में स्थिति बेहतर न होने को लेकर ज़ेलेंस्की से अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने जोर देकर कहा कि संयंत्र के आसपास के क्षेत्र के सैन्यीकरण और संयंत्र में हाल ही में ‘ब्लैकआउट’ के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस बीच, स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उस वक्त दो लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हुए जब रूसी सेना ने आंशिक रूप से कब्जे वाले पूर्वी डोनेत्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी शहर स्लोवियांस्क पर गोलाबारी की। इसके बाद की वीडियो फुटेज में क्षतिग्रस्त रिहायशी इमारतों, सड़कों पर मलबे और आग की लपटों के हवाले हो चुके वाहनों को देखा जा सकता है। ज़ेलेंस्की ने रूसी हमले को ‘‘आतंकवाद’’ करार दिया है।

प्रमुख खबरें

Arunachal Pradesh Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी है पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल, जानिए इतिहास

Article 370 फिर से लागू कराने की किसी में हिम्मत नहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिया चैलेंज

झारखंड में अलग अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, नौ जख्मी

अयान मुखर्जी की डिनर पार्टी में बीवी आलिया भट्ट के साथ दिखे रणवीर कपूर, गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए ऋतिक