Russia के आक्रमण के बाद पहली बार Canada की यात्रा पर जेलेंस्की, Ukraine के लिए समर्थन मांगेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2023

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के आक्रमण के खिलाफ पश्चिम के सहयोगी देशों का समर्थन हासिल करने के अपने प्रयासों के तहत शुक्रवार को कनाडा की संसद को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यालय ने बताया कि जेलेंस्की वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और सांसदों से मुलाकात के बाद ओटावा पहुंचने वाले हैं। ट्रूडो के जेलेंस्की का अभिवादन करने और शुक्रवार को संसद को संबोधित करने की भी संभावना है।

फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद जेलेंस्की की यह पहली कनाडा यात्रा है। इससे पूर्व युद्ध शुरू होने के बाद उन्होंने कनाडा की संसद को ऑनलाइन संबोधित किया था। जेलेंस्की और ट्रूडो ओटावा से टोरंटो जाने वाले हैं जहां वे यूक्रेनी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे।

कनाडा में यूक्रेन के करीब 14 लाख लोग निवास करते हैं जो कुल आबादी का करीब चार प्रतिशत है। यूक्रेन के राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र और व्हाइट हाउस के दौरे के बाद कनाडा की यात्रा कर रहे हैं।

कनाडा के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत बॉब रे ने कहा कि कनाडा आकर जेलेंस्की को यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि उनका देश यूक्रेन युद्ध में किस तरह से समर्थन कर रहा है।

रे ने कहा, ‘‘हमने उनकी मदद के लिए काफी कुछ किया है और हमें और करने की जरूरत है। हमलोग यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए हर संभव समर्थन करेंगे।’’ कनाडा ने यूक्रेन को 8.9 अरब कनाडाई डॉलर की मदद की है। जेलेंस्की ने पहली बार 2019 में कनाडा की आधिकारिक यात्रा की थी।

प्रमुख खबरें

गुरुग्राम फार्महाउस में अवैध शराब पार्टी, 16 नाइजीरियाई समेत 18 लोग गिरफ्तार

मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ है, सचिन पायलट ने नई योजना VB-G RAM G का किया विरोध

Jagannath Rath Yatra Row | परंपरा से खिलवाड़! पुरी जगन्नाथ मंदिर ने PM मोदी का खींचा ध्यान, बेवक्त रथ यात्रा रोकने की अपील

गुजरात की GIFT City में शराबबंदी खत्म, सरकार ने दी पीने और पिलाने की अनुमति, परमिट की जरूरत खत्म