जिम्बाब्वे के 326 रन, वेस्टइंडीज की सतर्क शुरूआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2017

बुलावायो। जिम्बाब्वे के लेग स्पिनर ग्रीम क्रेमर ने दूसरे दिन के अंतिम क्षणों में विकेट लेकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज की पहले विकेट के लिये बेहद धीमी साझेदारी का अंत किया। क्रेग ब्रेथवेट (32) और कीरेन पावेल (नाबाद 43) ने लगभग 47 ओवरों में 76 रन की साझेदारी की और इस तरह से जिम्बाब्वे के पहली पारी के 326 रन के जवाब में वेस्टइंडीज को ठोस शुरूआत दी। क्रेमर ने आखिर में ब्रेथवेट को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। 

 

वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 78 रन बनाये हैं। इससे पहले सुबह का सत्र जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों हैमिल्टन मास्कादजा और सिकंदरा रजा के नाम रहा। मास्कादजा ने 101 रन से आगे खेलते हुए 147 रन बनाये जबकि रजा ने 80 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 90 रन जोड़े। वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने 44 रन देकर तीन विकेट लिये। शैनोन गैब्रियल और देवेंद्र बिशू को दो–दो विकेट मिले।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!