Zomato IPO: जोमैटो के आईपीओ को शुरुआती घंटों में 36 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2021

नयी दिल्ली। ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाले मंच जोमैटो के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बुधवार को शुरुआती घंटों में 36 प्रतिशत से अधिक अभिदान मिला। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इस पेशकश के तहत 71.92 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ आकार के मुकाबले 26.10 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इस दौरान खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से का 1.91 गुना अभिदान दिया। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आरक्षित 12.95 करोड़ शेयरों के मुकाबले दोपहर डेढ़ बजे तक 24.76 करोड़ शेयरों की बोली लगाई जा चुकी थी।

इसे भी पढ़ें: बिजली विधेयक से किसानों को होगी समस्या? विरोध में उतरे इंजीनियर और कर्मचारी

गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने आरक्षित हिस्से के मुकाबले सात फीसदी बोली लगाई। इसी तरह कर्मचारियों के लिए तय हिस्से को छह प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों ने 38.88 करोड़ इक्विटी शेयरों के अपने आरक्षित हिस्से के मुकाबले 2.69 लाख शेयरों के लिए बोली लगाई। जोमैटो का आईपीओ इस साल अभी तक भारत में सबसे बड़ा निर्गम है, और कीमत का दायरा 72-76 रुपये प्रति शेयर है। जोमैटो ने निर्गम खुलने से एक दिन पहले 13 जुलाई को 186 एंकर निवेशकों से 4,196.51 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ का आकार 9,375 करोड़ रुपये से घटाकर 5,178.49 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar