By रेनू तिवारी | Oct 08, 2025
गायक ज़ुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जाँच में कल रात एक और मोड़ आ गया जब पुलिस ने उनके चचेरे भाई, असम पुलिस सेवा (एपीएस) अधिकारी डीएसपी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया। वह सिंगापुर में उस नौका पर गायक के साथ मौजूद थे जहाँ उनकी मृत्यु हुई थी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संदीपन को आपराधिक जाँच विभाग (सीआईडी) द्वारा की गई कई पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले दिवंगत गायक के कई करीबी सहयोगियों के साथ उनसे भी पूछताछ की गई थी।
इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले, ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और उनके बैंड के दो सदस्यों शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया गया था।
अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। अब हम आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं कर रहे हैं।’’ सिंगापुर में गायक की मौत के मामले में पकड़े गए पुलिस अधिकारी से पिछले कुछ दिनों में कई बार पूछताछ की गई है। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और गायक के चचेरे भाई संदीपन गर्ग सिंगापुर में जुबिन के कथित तौर पर डूबने की घटना के दौरान उनके साथ मौजूद थे।
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी टीम उसे यहां एक अदालत में ले गई है। हम पुलिस रिमांड की मांग करेंगे।’’ मामले के सिलसिले में पहले गिरफ्तार किए गए चार अन्य लोग अब पुलिस हिरासत में हैं। जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देश में गए थे।
इससे पहले, सीआईडी ने सिंगापुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ) के आयोजक श्यामकानु महंत, जिसमें गर्ग शामिल होने गए थे, को इस मामले में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और गायक अमृतप्रभा महंत को भी गिरफ्तार किया गया था। चारों फिलहाल सीआईडी की हिरासत में हैं।
सिंगापुर में कुछ असमिया प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित एक यॉट पार्टी में संदिग्ध परिस्थितियों में गर्ग की मौत के बाद, सीआईडी ने गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया था।
बाद में, गिरफ्तार किए गए चार लोगों से पूछताछ के बाद, सीआईडी ने हत्या का आरोप भी जोड़ दिया था। सीआईडी ने महंत के गुवाहाटी स्थित आवास से कई मुहरों और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेजों की बरामदगी के बाद कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए उनके खिलाफ एक अलग मामला भी दर्ज किया था।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर (आईटी) विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियां... ईडी बुधवार को महंत के गुवाहाटी स्थित कार्यालय और आवास पर छापेमारी कर सकती है।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood