सिंगापुर में Zubeen Garg की मौत, चश्मदीद ही बने आरोपी, हत्या की धाराओं में गिरफ्तारी

By एकता | Oct 03, 2025

असम पुलिस ने पिछले महीने सिंगापुर में हुई गायक जुबीन गर्ग की मौत के सिलसिले में संगीतकार शखरज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों घटना के समय वहीं मौजूद थे और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया, क्योंकि पुलिस को उनके खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं।


एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 19 सितंबर को सिंगापुर में एक यॉट पार्टी के दौरान 52 वर्षीय गर्ग तैरने गए थे और पानी में औंधे मुंह तैरते पाए गए। विशेष जांच दल के सूत्रों का कहना है कि गोस्वामी को वीडियो में गर्ग के करीब तैरते हुए देखा गया था, जबकि महंत ने पूरी घटना अपने सेलफोन में रिकॉर्ड की थी।


पहले भी हो चुकी है दो लोगों की गिरफ्तारी

इस मामले में पहले ही गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत को गिरफ्तार किया जा चुका है। असम पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या की सजा से संबंधित) जोड़कर मामले को नया मोड़ दिया है।


सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है, जिन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उन पर गैर इरादतन हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और लापरवाही से मौत का कारण बनने के आरोप में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सीआईडी अभी भी विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो दूसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट तैयार करने में मदद करेगी। सिंगापुर में हुए पहले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गर्ग के परिवार को सौंप दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा बंद: हफ्तों से फंसे ट्रक, संतरे का निर्यात ठप्प, छोटे कारोबारियों पर मंडरा रहा खतरा

Kudankulam में बन रहा Indias Largest Nuclear Power Plant, भारत–रूस रणनीतिक सहयोग का प्रतीक

India Russia के रिश्तों में नई रफ्तार; President Putin ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापार में सहयोग देने का किया वादा

अमित शाह ने स्वदेशोत्सव 2025 का किया उद्घाटन, आत्मनिर्भर भारत के विजन को मिला नया मंच