निर्यात बढ़ाने के लिए उपयुक्त व्यापार योजना पर काम जारी: प्रभु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2017

नयी दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात बढ़ाने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय बाजार अनुसंधान के आधार पर उपयुक्त व्यापार योजना तैयार कर रहा है। मंत्रालय के कहा कि घरेलू वस्तुओं एवं सेवाओं की क्षमता को समझने के लिए उचित बाजार विभाजन समय की आवश्यकता है।

रूस और लातिन अमेरिका जैसे क्षेत्रों की क्षमता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, "हम प्रत्येक बाजारों के लिए रणनीति पर काम कर रहे हैं। मैं बाजार अनुसंधान के आधार पर अनुकूल बाजार योजना तैयार करने की प्रक्रिया में हैं।" भारत लग्जरी शिखर सम्मेलन में उन्होंने यहां कहा कि विभाजन उत्पादों और सेवाओं की बढ़ती संभावनाओं पर प्रकाश डालेगा।

प्रभु ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि विलासिता वस्तुओं (लग्जरी आइटम) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत मांग है। उन्होंने कहा, "हम कुछ दिलचस्प चरणों पर काम कर रहे हैं। मेरा मंत्रालय एक नई औद्योगिक नीति बना रहा है और हम वैश्विक स्तर पर भारतीय उत्पादों के लिए नए बाजार बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं।"

प्रमुख खबरें

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Karnataka Congress Protests | मनरेगा को बदलने, नेशनल हेराल्ड मामले में ‘नफरत की राजनीति’ के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन