Geojit Financial Services का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 73 प्रतिशत बढ़ा

Geojit Financial Services
Creative Common

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने मंगलवार को कहा पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत आय 79 प्रतिशत बढ़कर 209 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 117 करोड़ रुपये थी।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 73 प्रतिशत बढ़कर 52 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने मंगलवार को कहा पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत आय 79 प्रतिशत बढ़कर 209 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 117 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए, कंपनी का शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत बढ़कर 149 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के निदेशक मंडल ने पूंजी बाजार कारोबार के विस्तार के लिए दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (डीआईएफसी) में एक इकाई स्थापित करने के लिए 10 लाख डॉलर तक के निवेश को भी मंजूरी दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़