हमारी टीम

श्री गौतम आर. मोरारका
प्रधान संपादक
प्रभासाक्षी.कॉम हिंदी पोर्टल की अवधारणा और परिकल्पना श्री गौतम आर. मोरारका की ही देन है। पेशे से उद्योगपति श्री मोरारका उद्योग की दुनिया के बाहर भी अपने सरोकारों और उत्तरदायित्वों को अच्छी तरह समझते हैं और उनकी हार्दिक इच्छा है कि कोई भी भारतीय नागरिक सूचना के मूलभूत अधिकार से वंचित न हो।
सरकार की ओर से प्रदत्त प्रतिष्ठित भामाशाह पुरस्कार से चार बार सम्मानित तथा अनेक अन्य सम्मानों से अलंकृत श्री मोरारका देश के प्रमुख चीनी उद्योगों में से एक द्वारिकेश समूह के संरक्षक हैं। श्री मोरारका लंबे समय से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में विकास और जनसेवा की गतिविधियों में संलग्न हैं। उन्होंने अनेक गैर-सरकारी संगठनों की स्थापना की है जिनमें सेवाज्योति, आर.आर. मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट और नर्बदा देवी मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट शामिल हैं। इन संगठनों ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश में जन-कल्याण के कार्यों पर व्यापक राशि का निवेश किया है और कुछ गांवों को गोद लेकर उनकी दशा सुधारने का भी प्रयास किया है। प्रभासाक्षी.कॉम की टीम के सारे उत्साह और ऊर्जा के पीछे उन्हीं की प्रेरणा और प्रोत्साहन है।

नीरज कुमार दुबे
सहयोगी संपादक
प्रभासाक्षी.कॉम में होने वाले समाचार कवरेज और राजनीतिक विश्लेषणों के लिए उत्तरदायी नीरज पोर्टल का संपादन भी करते हैं। पिछले दो दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय नीरज राजनीति के उतार−चढ़ावों और चाल−शह−मात को समय रहते भांपने में माहिर हैं। लगभग सभी प्रमुख राजनैतिक दलों में उनके अच्छे संपर्क हैं। उन्होंने पत्रकारिता में अपने कॅरियर की शुरूआत अपेक्षाकृत भिन्न क्षेत्र से की, और वह था− टेक्नॉलॉजी। आईटी पर मुंबई से प्रकाशित प्रसिद्ध हिंदी पत्रिका 'चिप' और 'डिजिट' को उसका नया कलेवर देने और पठनीय सामग्री से समृद्ध करने में नीरज का प्रमुख योगदान रहा।
उन्हें प्रिंट, टेलीविजन और इंटरनेट तीनों तरह के समाचार माध्यमों में काम करने का अनुभव है लेकिन पहला प्यार है− आईटी। इंटरनेट पर अशालीन सामग्री की भरमार के बीच नीरज का प्रयास रहता है कि प्रभासाक्षी पर साफ-सुथरी तथा निष्पक्षतापूर्ण सामग्री का ही प्रकाशन हो।

श्री तरूण विजय
स्तंभकार


सुधांशु पाठक

नेहा मेहता

अंकित सिंह

अनुराग गुप्ता

रेनू तिवारी

अभिनय आकाश

निधि अविनाश


सुमित निर्वाल

अर्चना द्विवेदी

राकेश ठाकुर


अमित कुमार झा

राजेश कुमार

अभिनव ठाकुर


कामिनी खन्ना
मशहूर भविष्यवक्ता, ऑरजे, संगीत निर्देशिका, गायिका और प्रस्तोता


अजय कुमार
लखनऊ

सुरेश डुग्गर
जम्मू कश्मीर

दिनेश शुक्ल
मध्य प्रदेश


राज कमल
हिंदी के चर्चित कार्टूनिस्टों में से एक राज कमल पूर्व में टाइम्स ऑफ इंडिया समूह, आउटलुक, दैनिक जागरण तथा अन्य प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों के साथ जुड़े रहे हैं। प्रभासाक्षी पर 'तीखे तेवर' कॉलम में उनके कार्टून प्रकाशित होते हैं।
