ICICI Bank के MD और CEO के पद छोड़ने की खबरें, बैंक ने किया अफवाह का खंडन

icici bank
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

बैंक ने संदीप बक्शी के इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है। बैंक के अनुसार यह खबरें मनगढ़ंत और पूरी तरह से गलत है। बैंक ने यह भी कहा है कि बैंक के शेयरों को गिराने और शेरहोल्डर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से यह अफवाह फैलाई जा रही है।

प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ संदीप बक्शी की सेवाएं समाप्त किए जाने की खबरें इन दिनों जोर पकड़ रही है। बैंक को लेकर इस तरह अफवाहों का दौर बीते कुछ दिनों से लगातार जारी है। इसी बीच अब आईसीआईसीआई बैंक ने अपने एमडी और सीईओ संदीप बक्शी के इस्तीफे की खबरों पर जवाब दिया है।

बैंक ने संदीप बक्शी के इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है। बैंक के अनुसार यह खबरें मनगढ़ंत और पूरी तरह से गलत है। बैंक ने यह भी कहा है कि बैंक के शेयरों को गिराने और शेरहोल्डर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से यह अफवाह फैलाई जा रही है। 

बैंक ने अफवाह से किया किनारा 

आईसीआईसीआई बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेगुलेटरी फाइलिंग दाखिल की है। इसके अनुसार सीईओ के बैंक को छोड़ कर जाने की खबरें बिल्कुल निराधार है। रिपोर्ट में कहा गया था कि सीईओ के आईसीआईसीआई बैंक को छोड़कर जाने के कारण बैंक में काफी उछाल-पुथल का माहौल है। हालांकि अब बैंक ने अपना बयान भी जारी कर इस रिपोर्ट का खंडन किया है। बैंक ने कहा है कि आर्टिकल में जो जानकारी दी गई है आईसीआईसीआई बैंक के एमडी निजीकरण के कारण अपना पद छोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट में दी गई जानकारी पूरी तरह से गलत है और बैंक इस जानकारी का खंडन करता है। 

आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि यह जानकारी बिल्कुल काल्पनिक, निराधार और भ्रामक भी है। बैंक की मानें तो ऐसा लगता है की अफवाह किसी गलत मकसद को पूरा करने, बैंक और इसके शेयरहोल्डर्स के हितों को हानि पहुंचाने, दुर्भावना पूर्ण इरादे के साथ इस अफवाह को फैलाया गया है। बैंक ने इन अफवाहों के आने के बाद ये जानकारी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज, सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज जापान सिक्योरिटीज डीलर एसोसिएशन और सिक्स स्विस एक्सचेंज लिमिटेड को भी दी है ताकि बैंक के शेयरों और निवेशकों पर कोई नकारात्मक असर ना हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़