इस साल कितनी रहेगी भारत की जीडीपी, विश्व बैंक ने क्यों की भारत की तारीफ, IMF ने पाकिस्तान को दिया राहत पैकेज, जानिए क्यों रहा बिज़नेस वर्ल्ड के लिए अप्रैल का महीना खास

april business news
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

वित्तीय सलाहकार से जुड़ी अमेरिकी कंपनी मूडीज़ एनालिटिक्स ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.1 प्रतिशत बढ़ेगी। कमजोर आर्थिक हालात से लड़ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने राहत पैकेज के तहत 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर की तत्काल मदद को मंजूरी दे दी।

अप्रैल का महीना ख़त्म हो चुका है। इस महीने बिज़नेस जगत से कई बड़ी खबरे सामने आई। भारत की जीडीपी को लेकर मूडीज़ एनालिटिक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है। भारत का आयुर्वेद उत्पादों का बाजार 2027-28 तक 16.27 अरब डॉलर यानी 1.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचेगा। कमजोर आर्थिक हालात से लड़ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने राहत पैकेज के तहत 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर की तत्काल मदद को मंजूरी दे दी। अमेरिका की अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर केवल 1.6 प्रतिशत से बढ़ी। 

मूडीज़ एनालिटिक्स ने जारी की जीडीपी रिपोर्ट:

वित्तीय सलाहकार से जुड़ी अमेरिकी कंपनी मूडीज़ एनालिटिक्स ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.1 प्रतिशत बढ़ेगी। पिछले साल भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 7.7 प्रतिशत रही थी। ‘APAC Outlook: Listening Through the Noise’ नाम से जारी रिपोर्ट में कहा, ''इस साल दक्षिण व दक्षिण-पूर्व एशिया की अर्थव्यवस्थाओं में सबसे मजबूत उत्पादन लाभ देखने को मिलेगा, लेकिन वैश्विक महामारी के बाद उनका प्रदर्शन देरी से वापसी के कारण प्रभावित हुआ है। हमें उम्मीद है कि 2024 में भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) पिछले साल 7.7 प्रतिशत के बाद 6.1 प्रतिशत बढ़ेगी।''

आयुर्वेद उत्पादों के आने वाले है अच्छे दिन :

भारत का आयुर्वेद उत्पादों का बाजार 2027-28 तक 16.27 अरब डॉलर यानी 1.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचेगा। इसे एक अध्ययन रिपोर्ट में बताया गया है। 'निरोगस्ट्रीट' नामक आयुर्वेद प्रौद्योगिकी स्टार्टअप की रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृतिक और हर्बल उपचार की मांग बढ़ रही है, और इससे आयुर्वेदिक चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ रही है। सरकारी पहलों और नए उद्यमियों के आगमन से भी यह बाजार तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में यह बाजार सात अरब डॉलर यानी 57,450 करोड़ रुपये का है।

फिर पाकिस्तान IMF की शरणों में, मिली तत्काल सहायता :

कमजोर आर्थिक हालात से लड़ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने राहत पैकेज के तहत 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर की तत्काल मदद को मंजूरी दे दी। आईएमएफ ने कहा कि देश को अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मजबूत कदम उठाने की आवश्यकता है। इसके लिए आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने एसबीए द्वारा समर्थित पाकिस्तान के आर्थिक सुधार कार्यक्रम की अंतिम समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया। इसके साथ ही, एसबीए के तहत देय राशि तीन अरब अमेरिकी डॉलर हो गई है।

भारत की जी-20 मेजबानी की विश्व बैंक ने की तारीफ :

जी-20 की अध्यक्षता के दौरान प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर आम सहमति बनाने में भारत की भूमिका को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक ने भारत की सराहना की है। पिछले साल नयी दिल्ली में हुए 9-10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन की भारत ने मेजबानी की थी। शिखर सम्मेलन ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर मुख्य विवादों को हल किया, और 37 पेज के घोषणा पत्र को आम सहमति के साथ स्वीकृत किया, साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए।

जनवरी-मार्च तिमाही में कैसी रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था:

अमेरिका की अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर केवल 1.6 प्रतिशत से बढ़ी। इसे ऊंची ब्याज दरों के व्यापक प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने मार्च तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार, 2024 की पहली तिमाही में अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत रही। लेकिन यह अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तुलना में गिरावट का परिणाम है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़