UP Board Class 10th and 12thResult 2024: आज जारी हो सकता है यूपी बोर्ड हाई स्कूल का रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें

UP Board Class 10th and 12thResult 2024
common creatives

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा 2024 के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। आप upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। अगर आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं तो क्या करें? SMS के जरिए नतीजे देखें।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSO) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा के परिणाम शनिवार, 20 अप्रैल को घोषित करेगा। परिणाम आज दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिल दिब्यकांत शुक्ला की ओर शुक्रवार को सूचना जारी की गई थी कि, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे दिनांक 20 अप्रैल 2024 को दोपहर 2 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। 

आप upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। यूपी बोर्ड के अधिकारी परिणाम और छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही उनसे टॉपर्स लिस्ट की घोषणा करने की भी उम्मीद है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परिणाम देखने के लिए अपना यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रोल नंबर और अन्य विवरण तैयार रखें।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

- यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in पर विजिट करें।

- अब  कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।

- अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सूचना दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं।

- अब रिजल्ट आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा जिसे चेक करें।

- भविष्य की जरुरत के लिए आप इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।

अगर आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं तो क्या करें? SMS के जरिए नतीजे देखें

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जैसे ही सभी छात्र एक साथ अपना रिजल्ट चेक करेंगे, ऐसे में भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश होने की संभावना है। ऐसे में आप एसएमएस की सेवा का उपयोग कर सकते हैं। या फिर अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां नेटवर्क की समस्या है और आप वेबसाइट पर लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, आप तुरंत अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ऐसे में आप SMS की सेवा का उपयोग कर सकते हैं। या फिर अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां नेटवर्क की समस्या है और आप वेबसाइट पर लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, आप तुरंत अपने मोबाइल से एक SMS भेजकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

फोन के मैसेज बॉक्स में 10 अंकों के रोल नंबर के साथ "UP10" या "UP12" लिखें और इसे 56263 पर भेजें। मैसेज भेजते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़