LSG vs CSK IPL 2024: राहुल और डिकॉक की बेहतरीन पारी, लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया

LSG vs CSK IPL 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 20 2024 7:17AM

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में LSG ने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई को धूल चटाते हुए 8 विकेट से आसान जीत हासिल की। इस मैच में कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने बेहतरीन पारी खेली।

 शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में LSG ने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई को धूल चटाते हुए 8 विकेट से आसान जीत हासिल की। इस मैच में कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने बेहतरीन पारी खेली। 

 चेन्नई सुपर किंग्स के पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन  बनाए। जिसके जवाब में लखनऊ ने छह गेंद शेष रहते दो विकेट पर 180 रन बनाकर जीत हासिल की। राहुल ने 82 जबकि डिकॉक ने 54 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े। राहुल ने 53 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और नौ चौके मारे जबकि डिकॉक ने 43 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का जड़ा। इस जीत से सुपर जाइंट्स के सात मैच में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं जबकि सुपरकिंग्स के भी सात मैच में आठ अंक हैं। सुपरकिंग्स हालांकि बेहतर नेट रन रेट के कारण तीसरे जबकि सुपर जाइंट्स पांचवें स्थान पर हैं।

इससे पहले रविंद्र जडेजा (40 गेंद में नाबाद 57 रन, पांच चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा मोईन अली (20 गेंद में 30 रन, तीन छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की जिससे सुपरकिंग्स ने छह विकेट पर 176 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में नौ गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से नाबाद 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपर जाइंट्स को राहुल और डिकॉक की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 54 रन बनाए।  राहुल ने 11वें ओवर में जडेजा पर लगातार दो चौकों के साथ आईपीएल में अपना 35वां अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

डिकॉक ने भी मुस्तफिजुर रहमान (43 रन पर एक विकेट) की गेंद पर एक रन के साथ 41 गेंद में मौजूदा सत्र का तीसरा अर्धशतक बनाया। वह हालांकि इसी ओवर में विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे। सुपर जाइंट्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 43 रन की दरकार थी। निकोलस पूरन (नाबाद 23) ने पथिराना पर छक्के और फिर मुस्तफिजुर पर दो चौकों के साथ गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया। राहुल ने पथिराना की गेंद पर जडेजा को कैच थमाया लेकिन पूरन ने मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 08) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

वहीं चेन्नई की बात करें तो, टीम की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर में 33 रन के स्कोर तक सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (00) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (17) के विकेट गंवा दिए। रचिन रविंद्र पारी के दूसरे ओवर में मोहसिन खान (37 रन पर एक विकेट) की पहली ही गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। गायकवाड़ भी लय में नहीं दिखे और यश ठाकुर (45 रन पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर लोकश राहुल को कैच दे बैठे। रहाणे अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने मैट हेनरी पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज पर छक्का भी मारा। रहाणे ने यश पर भी लगातार दो चौके जड़े।

सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में दो विकेट पर 51 रन बनाए। रहाणे और जडेजा दोनों ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (44 रन पर एक विकेट) पर चौके मारे। रहाणे हालांकि कृणाल पंड्या (16 रन पर दो विकेट) की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। मार्कस स्टोइनिस (सात रन पर एक विकेट) ने अपने पहले ही ओवर में शिवम दुबे (03) को विकेटकीपर कप्तान के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया।

सुपरकिंग्स ने इसके बाद समीर रिज्वी को ‘इंपेक्ट प्लेयर’ के रूप में उतारा। रिज्वी (01) हालांकि इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और कृणाल की गेंद पर राहुल ने उन्हें स्टंप कर दिया। जडेजा ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने बिश्नोई की गेंद पर दो रन के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। जडेजा ने मोहसिन पर छक्के के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। मोईन ने भी हाथ खोलते हुए 18वें ओवर में बिश्नोई पर लगातार तीन छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर आयुष बडोनी को कैच दे बैठे।

धोनी ने अगले ओवर में मोहसिन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा और फिर अंतिम ओवर में यश की लगातार गेंदों पर भी छक्के और चौके के साथ टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़