T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir

Mohammad Amir
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 6 2024 6:23PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, पाकिस्तान टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होने के लिए तैयार है, लेकिन टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी टीम के साथ उड़ान नहीं बाहर पाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, पाकिस्तान टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होने के लिए तैयार है, लेकिन टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी टीम के साथ उड़ान नहीं बाहर पाएंगे। 

पाकिस्तान की टीम को 10 मई से आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। उससे पहले टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को वीजा मिलने में देरी के कारण वह टीम के साथ उड़ान नहीं भरेंगे। हालांकि, पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को विश्वास है कि जल्द ही मोहम्मद आमिर के वीजा मामले को सुलझा लिया जाएगा। 

गौरतलब है कि, मोहम्मद आमिर के लिए ये कोई नई बात नहीं है। इससे पहले वह स्पॉट फिक्सिंग मामले में ब्रिटेन में जेल भी जा चुके हैं। लेकिन उनके ऐसे अतीत के कारण उन्हें अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वीजा मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, अमरेकि का वीजा मिलने में ऐसे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जो अपने अतीत में किसी क्राइम में जुड़े रहे हो। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

फिलहाल, पाकिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 10 मई को खेलना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़