SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

SRH vs LSG
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 8 2024 10:42PM

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी लड़खड़ाने के बाद 4 विकेट पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने विस्फोटक पारी खेलते हुए सिर्फ 9.4 ओवर में 167 रन बनाकर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।

आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी लड़खड़ाने के बाद 4 विकेट पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने विस्फोटक पारी खेलते हुए सिर्फ 9.4 ओवर में 167 रन बनाकर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। SRH के जीतने के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। 

वहीं लखनऊ ने आयुष बदोनी के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए हैं। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 107 रन बनाए। लखनऊ ने पारी की शुरुआत में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन आयुष बदोनी और निकोलस पूरन के बीच 5वें विकेट के लिए 99 रन की हुई साझेदारी की बदौलत लखनऊ की टीम 160 का स्कोर पार करने में कामयाब हुई। बदोनी ने 55 रन बनाए। पूरन 48 रन बनाकर नाबाद लौटे। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। 

लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया। क्विंटन डिकॉक 5 गेंद में दो रन ही बना सके। मार्कस स्टोयनिस 5 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंद में 29 रन बनाए। क्रुणाल 24 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद बदोनी और पूरन के बीच पांचवें विकेट के लिए 52 गेंद में 99 रन की नाबाद साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत लखनऊ की टीम ने 165 रन बनाए। पूरन 26 गेंद में 48 और आयुष बदोनी 30 गेंद में 55 रन बनाकर नाबाद लौटे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़