पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपहृत न्यायाधीश को मुक्त किया गया

Kidnapped judge freed in Pakistan Khyber Pakhtunkhwa province
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

न्यायाधीश का 27 अप्रैल को अफगानिस्तान की सीमा से लगे टैंक और डेरा इस्माइल (डीआई) खान जिले के पास अपहरण कर लिया गया था। न्यायाधीश के वाहन चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया था। घटनास्थल से वाहन को भी बरामद कर लिया गया।

पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हथियारबंद लोगों द्वारा अपहृत एक जिला एवं सत्र न्यायाधीश को कैद से मुक्त कर दिया गया है। खैबर पख्तूनख्वा सरकार (केपीके) के प्रवक्ता बैरिस्टर सैफ ने सोमवार तड़के यह जानकारी दी। न्यायाधीश का 27 अप्रैल को अफगानिस्तान की सीमा से लगे टैंक और डेरा इस्माइल (डीआई) खान जिले के पास अपहरण कर लिया गया था। न्यायाधीश के वाहन चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया था। घटनास्थल से वाहन को भी बरामद कर लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने घरेलू हिंसा को ‘‘राष्ट्रीय संकट’’ बताया

केपीके पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने बताया कि न्यायाधीश को कैद से बिना शर्त मुक्त कर दिया गया और वह सुरक्षित एवं स्वस्थ घर पहुंच गए हैं। बैरिस्टर सैफ ने कहा कि केपीके सरकार सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ रही है। पुलिस ने एक दिन पहले कहा था कि न्यायाधीश के अपहरण की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़