Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन कर सकते हैं गृह प्रवेश, जानें शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2024
Common Creatives

पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। कोई भी शुभ कार्य करने के लिए यह पर्व बहुत ही अच्छा माना जाता है। अगर आप गृह प्रवेश, नया घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए शुभ मुहूर्त क्या है। इसके बारे में बताते हैं।

सनातन धर्म अक्षय तृतीया पर्व का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है, वहीं दान-पुण्य के कार्य किए जाते हैं। अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। मान्यताओं के अनुसार यह तिथि सौभाग्य प्राप्ति के लिए काफी उत्तम है। पंचांग के हिसाब से वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि 10 मई को है। अगर आप गृह प्रवेश, नया घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए शुभ मुहूर्त क्या है। इसके बारे में बताते हैं।

गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त क्या है?

गृह प्रवेश के लिए अक्षय तृतीया का पूरा दिन ही शुभ है। क्योंकि इस दिन बूझ मुहूर्त रहता है। यानी कि बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। फिर भी अगर आप विशेष मुहूर्त देखकर गृह प्रवेश करना चाहते हैं, तो इस दिन कुल 6 घंटे 44 मिनट का शुभ मुहूर्त है।

विशेष मुहूर्त

- अक्षय तृतीया के प्रातः मुहूर्त 07 बजकर 16 मिनट से लेकर 08 बजकर 05 मिनट तक है।

 - दोपहर का मुहूर्त 11 बजकर 55 मिनट से लेकर 12 बजकर 18 मिनट तक है।

अक्षय तृतीया के दिन चौघड़िया मुहूर्त कब है?

-चर (सामान्य) - प्रातः 05:33 - प्रातः 07:14

-लाभ (उन्नति) - प्रातः 07:14 - प्रातः 08:56

-अमत (सर्वोत्तम) - प्रातः 08:56 - प्रातः 10:37

-शुभ (उत्तम) - दोपहर 12:18 - दोपहर 01:59

गृह प्रवेश के लिए पूजा विधि

- घर की पहले साफ-सफाई करें।

- भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित करें।

- एक कलश लें और उसमें पानी भरकर उसमें आम के पत्ते, सुपारी और लाल धागा रखें।

- कलश के मुख पर नारियल रखें और हल्दी, चावल, दही, घी, शहद, फल और फूल अर्पित करें।

- कलश को पूजा स्थल पर स्थापित करें और उसके चारों ओर स्वस्तिक बनाएं।

- दीप प्रज्वलित करें और धूप जलाएं।

- गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा करें।

-गृह प्रवेश की आरती गाएं।

- नए घर में प्रवेश करते समय पहले दाहिना पैर रखें। 

- घर में प्रवेश करते ही दीप प्रज्वलित करें और धूप जलाएं।

- गृह प्रवेश के बाद जरुरतमंदों को भोजन दान करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़