Ajit Pawar Statement: अजित पवार को मिली क्लीन चिट! चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

Ajit Pawar
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 26 2024 3:34PM

कुछ दिन पहले इंदापुर में एक सभा में बोलते हुए अजित पवार ने बयान दिया था कि अगर आपको विकास फंड चाहिए तो उम्मीदवार के चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबाएं, नहीं तो वे विकास फंड देने में हाथ खड़े कर देंगे।

देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। वहीं, अपने बयानों को लेकर मुसीबत में फंसने वाले एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी चुनाव आयोग ने राहत दी है। अजित पवार को इंदापुर विधानसभा में दिए गए उनके बयान को चुनाव आयोग की तरफ से क्लीन चिट मिल गई है। कुछ दिन पहले इंदापुर में एक सभा में बोलते हुए अजित पवार ने बयान दिया था कि अगर आपको विकास फंड चाहिए तो उम्मीदवार के चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबाएं, नहीं तो वे विकास फंड देने में हाथ खड़े कर देंगे।

इसे भी पढ़ें: 25,000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को क्लीन चिट, उद्धव गुट ने दी ये प्रतिक्रिया

रैशप ने 'कांच का बटन दबाने' पर आपत्ति जताई. उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। चुनाव आयोग की शुरुआती जांच में कहा गया है कि अजित पवार के बयान में किसी उम्मीदवार या पार्टी का नाम नहीं लिया गया। इसलिए, चुनाव अधिकारी कविता द्विवेदी ने इस संबंध में पुणे कलेक्टर सुहास दिवसे को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Ajit Pawar ने कन्या भ्रूण हत्या के संदर्भ में कहा- ‘द्रौपदी-जैसे’ हालात हो सकते हैं

अजित पवार ने क्या कहा?

जब अजित पवार से पूछा गया तो अजित पवार ने कहा कि चुनाव आयोग को जांच करने का अधिकार है। अजित पवार ने बारामती की एक सभा में अपने भाषण में कहा कि आने वाले चुनाव में मैं महायुति धर्म का पालन करूंगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़