Goldy Brar और Lawrence Bishnoi गैंग के नौ सदस्य हुए गिरफ्तार, सात राज्यों में Special Cell ने चलाया बड़ा ऑपरेशन

Lawrence Bishnoi
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । May 9 2024 10:51AM

पुलिस के मुताबिक गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ ये एक्शन देश के सात राज्यों में की गई छापेमारी के बाद किया गया है। ये ऑपरेशन दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में चलाया गया था।

सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों के आपराधिक मॉड्यूल के खिलाफ कार्रवाई करते स्पेशल सेल ने गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है।

पुलिस के मुताबिक गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ ये एक्शन देश के सात राज्यों में की गई छापेमारी के बाद किया गया है। ये ऑपरेशन दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में चलाया गया था। इस एक्शन के बाद गैंग के कई कामों पर रोक लगेगी, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट किलिंग और अन्य अपराध शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी आरोपी गोलीबारी, जबरन वसूली, हत्या और हथियारों की आपूर्ति जैसे मामलों में वांछित थे। 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से सात पिस्तौल, 31 कारतूस और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एक अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने दावा किया है कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से दिल्ली में सुपारी देकर हत्याओं और अन्य जघन्य अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी। 

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण की निगरानी में निरीक्षक शिव कुमार और सतीश राणा के नेतृत्व में एक टीम ने देश के सात राज्यों से एक नाबालिग सहित बिश्नोई और बराड़ गिरोह के नौ गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गोदारा ने बताया कि गिरप्तार किये गये आरोपियों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब से दो-दो आरोपियों और राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं बिहार से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 

लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जबकि सतिंदरजीत सिंह उर्फ बराड़ के बारे में ऐसा माना जाता है कि वह कनाडा में छिपा हुआ है। बराड़ को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने वांछित घोषित किया हुआ है। बिश्नोई-बराड़ गिरोह मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और दिसंबर 2023 में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल था। ऐसा माना जाता है कि अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और उनके घर के बाहर गोलीबारी की घटना में भी लॉरेंस का हाथ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़