CICSE 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

result
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । May 6 2024 11:40AM

आईसीएसई में इस वर्ष भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर किया प्रदर्शन किया है। इस वर्ष लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 99.65% रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत-99.31% दर्ज किया गया है। वहीं आईएससी में लड़कियों ने 98.92% लड़कों ने 97.53% उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया है।

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए है। परिणाम की घोषणा सुबह 11 बजे की गई है। आईसीएसई और आईएससी का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चैक कर सकते है। रिजल्ट देखने के लिए छात्र cisce.org और results.cisce.org पर क्लिक कर सकते है।

रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड के सीईओ जोसेफ इमैनुएल ने बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। बता दें कि इस वर्ष 21 फरवरी से 28 मार्च तक 10वीं कक्षा की परीक्षा ली गई थी। इसके अलावा 12वीं कक्षा की परीक्षा 12 फरवरी से दो अप्रैल तक हुई थी। वहीं जिन छात्रों को अपना रिजल्ट चैक करना है वो वेबसाइट पर देख सकते है।

ऐसा रहा है रिजल्ट

इस वर्ष कुल 2,695 स्कूलों ने आईसीएसई (दसवीं कक्षा) वर्ष 2024 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रस्तुत किया है। इसमें कुल 82.48% (2,223) स्कूलों ने 100% उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त किया। 1,366 स्कूलों ने आईएससी (बारहवीं कक्षा) वर्ष 2024 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रस्तुत किया, जिसमें 66.18% (904) स्कूलों ने 100% उत्तीर्ण प्रतिशत प्राप्त किया।

लड़कियों ने मारी बाजी

आईसीएसई में इस वर्ष भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर किया प्रदर्शन किया है। इस वर्ष लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 99.65% रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत-99.31% दर्ज किया गया है। वहीं आईएससी में लड़कियों ने 98.92% लड़कों ने 97.53% उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया है।

आंकड़ों के मुताबिक बीते वर्ष सीआईएससीई 10वीं का पासिंग प्रतिशत 98.94 प्रतिशत रहा था। पास होने वालों में 99.21 फीसदी लड़कियां और 98.71 फीसदी लड़के पास हुए थे। वहीं 12वीं कक्षा में कुल 96.93 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जिसमें लड़कियां 98.01 प्रतिशत और लड़कों का 95.96 प्रतिशत रिजल्ट रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़