Modi Government की ये योजनाएं युवाओं के लिए है वरदान, ये मिलते हैं लाभ

PM MUDRA Yojana
प्रतिरूप फोटो
X @nsitharamanoffc
रितिका कमठान । Apr 20 2024 3:54PM

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2014 से लेकर अब तक युवा वर्ग के लिए कई योजनाएं और स्कीम लॉन्च की है। युवाओं ने भी इन योजनाओं को सफल बनाने के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निश्चय किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में युवा, बुजुर्गों, महिलाओं से लेकर हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखा गया है। वहीं देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार वर्ष 2014 से लगातार सकारात्मक प्रयास कर रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को प्रेरित करते नजर आते रहे हैं कि वो भी देश को सशक्त बनाने में योगदान दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते दो कार्यकाल के दौरान कई योजनाएं शुरू की गई है जो कि युवाओं के लिए कारगर साबित हुई है।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2014 से लेकर अब तक युवा वर्ग के लिए कई योजनाएं और स्कीम लॉन्च की है। युवाओं ने भी इन योजनाओं को सफल बनाने के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निश्चय किया है। इन योजनाओं की बदौलत ही आज देश के कई युवा सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे है। जानते हैं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कुछ प्रमुख योजनाओं के बारे में...

 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सूक्ष्म और लघु उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना को 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस योजना को गैर बैंकिंग वित्त संस्थान के रूप में रजिस्टर किया था। योजना के तहत सरकार युवाओं को उद्योग शुरू करने के लिए 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराती है।

 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

इस योजना के अंतर्गत युवाओं को फ्री ट्रेनिंग दी जाती है जिससे को स्किल डेवलपमेंट यानी कौशल विकास कर सकें। योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार पाने के योग्य बनाने पर फोकस किया जाता है। इसके जरिए आजीविका में बढ़ोतरी करने का लक्ष्य साधा जाता है। योजना को प्रधानमंत्री यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम भी कहा जाता है। इस योजना को वर्ष 2015 में शुरु किया गया था। इस योजना के पहले चरण में लगभग 19.86 लाख युवाओं को ट्रेनिंग मुहैया कराई गई थी, जिससे उनके लिए रोजगार के रास्ते खुले थे।

 

पीएम स्वनिधि योजना

रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र की मोदी सरकार ने शुरू की थी पीएम स्वनिधि योजना, जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स को स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया गया था। स्ट्रीट वेंडर्स का रोजगार बढ़ाने और उनकी आय में इजाफा करने के मकसद से मोदी सरकार ने वर्ष 2020 में पीएम स्वनिधि योजना शुरू की थी। इस योजना का लाभ उठाकर बिना गारंटी के ही और कम ब्याज दरों पर 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का आसान लोन मिल जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़