शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम सैम पित्रोदा के बयान पर कहा- मामला खत्म हो गया

Chidambaram
ANI
अभिनय आकाश । May 9 2024 12:45PM

कार्ति ने कहा कि वे बेहतर शब्दों और वाक्यांशों का उपयोग कर सकते हैं लेकिन उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया वह दुर्भाग्यपूर्ण था। हमने खुद को उनसे दूर कर लिया है और मामला खत्म हो गया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है। शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने संचार प्रमुख जयराम रमेश के माध्यम से सैम पित्रोदा से दूरी बना ली है। कांग्रेस पार्टी उनके(सैम पित्रोदा) बयान को स्वीकार नहीं करती है।

इसे भी पढ़ें: राहुल और प्रियंका के बीच कुछ गलतफहमियां? रॉबर्ट वाड्रा ने दिया जवाब, सैम पित्रोदा के बयान पर भी भड़के

कार्ति ने कहा कि वे बेहतर शब्दों और वाक्यांशों का उपयोग कर सकते हैं लेकिन उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया वह दुर्भाग्यपूर्ण था। हमने खुद को उनसे दूर कर लिया है और मामला खत्म हो गया है। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पित्रोदा की उस टिप्पणी को लेकर बुधवार को विवाद खड़ा हो गया जिसमें उन्होंने कहा है कि पूर्व के लोग चीनी और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी नागरिकों जैसे दिखते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sam Pitroda के बयान पर भड़के PM Modi, बोले- नस्लवादी मानसिकता को स्वीकार नहीं, शहजादे को देना पड़ेगा जवाब

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पित्रोदा की नस्ली टिप्पणियों को लेकर उन पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इससे विपक्षी दल की ‘‘विभाजनकारी’’ राजनीति बेनकाब हो गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने पित्रोदा के निर्णय को स्वीकार कर लिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़