Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की वोटिंग को लेकर Amit Shah ने कहा- मजबूत और निर्णायक सरकार चुनें

amit shah program
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 19 2024 10:40AM

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। मतदाताओं का एक वोट सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति रखता है।

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। मतदाताओं का एक वोट सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति रखता है।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि ऐसी सरकार को चुनने का निर्णय लें जो देश को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से मुक्ति दिलाने का दृढ़ संकल्प लेकर बैठी है। अमित शाह ने कहा कि ये वोट सिर्फ किसी लोकसभा या उम्मीदवार के भाग्य को तय नहीं करेगा बल्कि ये देश के उज्जवल भविष्य को भी आकार देने में अहम रोल अदा करेगा। ये एक  बेहद अहम दिन है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा मेरी अपील एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनने की है, जिसने अपने वादों को पूरा करते हुए देश को भ्रष्टाचार,परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त करने का दृढ़ संकल्प दिखाया है। गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से ऐसी सरकार चुनने की अपील की जिसने न केवल विकास को गति दी है बल्कि सीमाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की हो, हर गरीब व्यक्ति तक स्वास्थ्य, आवास, बिजली और गैस सुविधाएं पहुंचायी हो और भारत की संस्कृति और सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित, प्रचारित और पोषित किया हो।

उन्होंने कहा, मैं इस चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं क्योंकि आपके हर वोट में एक सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की ताकत है। एक अन्य पोस्ट में शाह ने पहली बार के मतदाताओं से बड़ी संख्या में आगे आने और मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।

उन्होंने कहा, अपने वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार चुनें जो आपको विश्व स्तरीय शिक्षा और बेहतर भविष्य बनाने के अवसर प्रदान करेगी। साथ ही अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण में 16.63 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़