Madhavi Latha Controversy: माधवी लता ने किया इशारा, अब दिया ये बयान

Madhavi Latha Arrow
Social Media
रितिका कमठान । Apr 19 2024 3:38PM

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि यह एक अधूरा वीडियो है और यदि ऐसे वीडियो के कारण अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी व्यक्तियों का सम्मान करती हूं।’’

तेलंगाना में एक रैली के दौरान हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर माधवी लता विवादों में घिर गईं है। वीडियो के बाद बृहस्पतिवार को विवादों में घिर गईं। 

इस वीडियो के दौरान माधवी लता कथित तौर पर एक मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा करती है। इस इशारे के जरिए वो काल्पनिक तीर चलाती दिख रही है। ये वीडियो बुधवार को शहर में श्री राम नवमी जुलूस के दौरान रिकॉर्ड किया गया प्रतीत होता है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद माधवी लता ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगी है। उधर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस वीडियो के जरिए माधवी लता की आलोचना की है। इस वीडियो में ऑनलाइन क्लिप में उस स्थान पर मस्जिद को दिखाया गया है जहां वह 'तीर' चलाती है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

माधवी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि नकारात्मकता पैदा करने के लिए उनका एक अधूरा वीडियो वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि यह एक अधूरा वीडियो है और यदि ऐसे वीडियो के कारण अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी क्योंकि मैं सभी व्यक्तियों का सम्मान करती हूं।’’ एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि कल रामनवमी के अवसर पर मैं आकाश की ओर एक काल्पनिक तीर चलाने का इशारा कर रही थी। मैंने वह तीर एक इमारत की ओर छोड़ दिया, बस। इस पूरे मामले में मस्जिद कहां से आई?

ओवैसी ने साधा निशाना

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से शांति को खतरा है। उन्होंने वीडियो को कथित तौर पर उचित महत्व नहीं देने को लेकर मीडियाकर्मियों को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और आरएसएस द्वारा एक धार्मिक ढांचे के पास जो अशोभनीय आक्रामक कृत्य किया जा रहा है, उसे आप लोग नहीं दिखा रहे हैं। उनके इस तरह के कृत्य से किस तरह का संदेश दिया जा रहा है? अगर मैं होता तो आप लोग मेरे गले में सांप डाल देते।’’ उन्होंने कहा कि वह शहर के युवाओं से अपील करते हैं कि पिछले 15 वर्षों से हैदराबाद में शांति और सद्भाव है और भाजपा और आरएसएस ‘ब्रांड हैदराबाद’ की खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

वीडियो को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह मामला अबतक उनके संज्ञान में नहीं आया है। बता दें कि माधवी लता हैदराबाद सीट से पार्टी की उम्मीदवार हैं, जिस पर 2004 से ओवेसी और 1989 से उनके पिता सुल्तान सलाहुद्दीन औवेसी जीत हासिल करते आए है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़