Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है

modi
Prabhasakshi
एकता । May 5 2024 6:33PM

उत्तर प्रदेश के धौरहरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरा भारत, मेरा परिवार! जैसे परिवार का मुखिया अपने वारिस के लिए दिन-रात काम करता है, वैसे ही आपके परिवार के सेवक के रूप में मैं भी आपको कुछ देकर जाना चाहता हूं। मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है, आपका विकास करना है, देश का विकास करना है, देश को विकसित बनाना है।'

उत्तर प्रदेश के धौरहरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मेरा अपना तो कोई परिवार है नहीं, मेरे परिवार भी आप हैं, मेरे वारिस भी आप हैं। मेरा भारत, मेरा परिवार! जैसे परिवार का मुखिया अपने वारिस के लिए दिन-रात काम करता है, वैसे ही आपके परिवार के सेवक के रूप में मैं भी आपको कुछ देकर जाना चाहता हूं। मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है, आपका विकास करना है, देश का विकास करना है, देश को विकसित बनाना है।'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मोदी आप सभी किसानों के लिए कैसे काम कर रहा है, उसका उदाहरण है इथेनॉल। आज कल आप सुनते होंगे कि मोदी इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने में जुटा है। मोदी सिर्फ इथेनॉल का उत्पादन ही नहीं, बल्कि आपकी आय भी बढ़ा रहा है। 10 वर्षों में करीब 80 हजार करोड़ रुपये इथेनॉल खरीद में किसान को मिले हैं। मोदी, देश के विकास के साथ ही स्थानीय स्तर पर होने वाले विकास कार्यों को भी उतनी ही प्राथमिकता देता है।'

पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन कहा, '2014 के पहले, 10 साल आपने कांग्रेस और इंडी गठबंधन का काम देखा है। याद कीजिए, उन्होंने देश और प्रदेश का क्या हाल कर रखा था। ये इंडी गठबंधन वाले सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव बांध कर रखते थे। देश की पुलिस, देश की एजेंसियों को आतंक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने दी जाती थी। यहां यूपी में भी यही हाल था।'

इसे भी पढ़ें: Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'सपा सरकार में कितने ही शहरों में आतंकियों के स्लीपर सेल थे, आतंकी संगठन खुलेआम धमकी देते थे। सुरक्षा एंजेंसियां बहुत मेहनत करके आतंकियों को पकड़ती थीं, लेकिन सपा सरकार, आतंकियों से मुकदमे वापस ले लेती थी।' उन्होंने आगे कहा, 'अफसरों को कहा जाता था कि आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल न करो, दबाव बनाया जाता ​था कि आतंकियों को जमानत दिलाओ। जो अफसर ऐसा नहीं करते थे, उनका ट्रांसफर हो जाता था। ये सब तुष्टिकरण के लिए, वोट बैंक के लिए किया जाता था। तुष्टिकरण की राजनीति सपा-कांग्रेस के शहजादों के लिए अस्तित्व की मजबूरी बन गई है। अब मुस्लिम समाज भी इन वोट बैंक के ठेकेदारों से छिटक रहा है। इसलिए मुस्लिम वोट बैंक को बचाने के लिए ये लोग खुलेआम तुष्टिकरण कर रहे हैं। इन्होंने अपना घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की छाप वाला बना डाला है।'

इसे भी पढ़ें: इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों की नजर अब आपकी संपत्ति पर है। वो खुलेआम कहते हैं कि आपके पास जो है, उसका एक्स रे निकालेंगे और आपके पास जो अतिरिक्त संपत्ति है, उसको वो लूट लेंगे। मनमोहन सिंह जी जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि हमारे देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। यानी आपकी संपत्ति को लेकर, जिनका पहला अधिकार है, अपने वोट बैंक को दे देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़