बिश्नोई गिरोह को देश के बाहर मौजूद राष्ट्रविरोधी तत्वों से मदद मिलने की संभावना की जांच कर रही पुलिस

Mumbai Police
Creative Common

अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस और उसका छोटा भाई अनमोल इस मामले में वांछित आरोपी हैं। अनमोल के बारे में माना जाता है कि वह अमेरिका या कनाडा में है।

 मुंबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को भारत के बाहर सक्रिय राष्ट्र-विरोधी तत्वों से धन या हथियारों के रूप में मदद मिली थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस महीने की शुरुआत में यहां बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को आरोपियों - विक्की गुप्ता (24), सागर पाल (21) और अनुज थापन (32) को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें आठ मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस और उसका छोटा भाई अनमोल इस मामले में वांछित आरोपी हैं। अनमोल के बारे में माना जाता है कि वह अमेरिका या कनाडा में है।

पुलिस के रिमांड आवेदन में कहा गया है कि चूंकि लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है इसलिए पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या उसे भारत के बाहर राष्ट्र-विरोधी तत्वों से हथियार या धन की आपूर्ति जैसी कोई मदद मिली है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस वर्तमान मामले में कथित शूटर को उपलब्ध कराए गए हथियारों के स्रोत की भी जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़