Poorvottar Lok: लोकसभा चुनाव के चलते BJP-Congress के बीच वाकयुद्ध तेज, CAPF की कई कंपनियां तैनात

BJP-Congress
Google free license
रेनू तिवारी । Apr 12 2024 6:14PM

निर्वाचन आयोग अरुणाचल प्रदेश में चुनावों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य की 50 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।

Prabhasakshi News Network के खास कार्यक्रम Poorvottar Lok में आप सभी का स्वागत है। निर्वाचन आयोग अरुणाचल प्रदेश में चुनावों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य की 50 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। अरुणाचल प्रदेश में 60 सदस्यीय विधानसभा है और सत्तारूढ़ भाजपा पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी है। असम में तीसरे चरण की गुवाहाटी समेत चार लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। देशभर में तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुवाहाटी, बारपेटा, धुबरी और कोकराझार (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान तीसरे चरण के तहत सात मई को होगा। अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है, जबकि इसकी जांच अगले दिन की जाएगी

अरुणाचल प्रदेश 

निर्वाचन आयोग अरुणाचल प्रदेश में चुनावों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य की 50 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। अरुणाचल प्रदेश में 60 सदस्यीय विधानसभा है और सत्तारूढ़ भाजपा पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार साईं ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग राज्य में जमीनी रिपोर्ट का आकलन करने के बाद अर्द्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करेगा।’’ 

अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में 23 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक नागरिक समाज संगठन की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और अरुणाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में आपराधिक मामलों वाले 23 उम्मीदवारों में से 20 ने अपने हलफनामों में उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है। 

इसे भी पढ़ें: Apple ने भारत और 91 अन्य देशों में iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए पेगासस जैसे अटैक का खतरा, जानें इससे बचने के तरीके

इसके अलावा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को इसे ‘घमंडिया’ गठबंधन करार दिया, जो “भ्रष्ट नेताओं से भरा हुआ” है। नड्डा ने इससे पहले, 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ पर भ्रष्ट नेताओं को शरण देने का भी आरोप लगाया।

असम

असम में तीसरे चरण की गुवाहाटी समेत चार लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। देशभर में तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुवाहाटी, बारपेटा, धुबरी और कोकराझार (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान तीसरे चरण के तहत सात मई को होगा। अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है, जबकि इसकी जांच अगले दिन की जाएगी

इसके अलावा कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्रियों के रिश्तेदारों समेत भाजपा से जुड़े हुए लोग राज्य में दिवालिया हो चुके चाय बागान खरीद रहे हैं और उन जमीनों पर कुछ और स्थापित करने के लिए उन्हें रातों-रात बेच रहे हैं। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गोगोई ने इसे ‘‘चुनावी बॉण्ड से भी बड़ा घोटाला’’ बताते हुए कहा कि चाय बागान मजदूरों का भविष्य अंधेरे में है और यह सिलसिला चलता रहा तो उनमें से हजारों लोगों के पास रोजगार का कोई अवसर नहीं रहेगा।

इसे भी पढ़ें: Rameshwaram Cafe blast case: कोलकाता से गिरफ्तार शख्स की 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड NIA को मिली

मणिपुर

मणिपुर के थौबल जिले के हिरोक गांव के पास शुक्रवार को सशस्त्र ग्रामीण स्वयंसेवकों एवं अज्ञात बंदूकधारियों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार तड़के हिरोक गांव की ओर गोलीबारी की, जिसके बाद गांव के स्वयंसेवकों ने जवाबी गोलीबारी की। पुलिस ने कहा, गोलीबारी करीब एक घंटे तक जारी रही और उसके बाद छिटपुट गोलीबारी हुई। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए 14 अप्रैल को मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेघालय इकाई के नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। यात्रा के दौरान उनके इंफाल के हप्ता कांगजीबुंग मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने की संभावना है। पार्टी की राज्य इकाई के एक नेता ने कहा, ‘‘अमित शाह भाजपा के स्टार प्रचारक हैं और उनके 14 अप्रैल को एक रैली को संबोधित करने की संभावना है। उनकी यात्रा को लेकर तैयारियां जारी है।’’ 

मणिपुर के कानून मंत्री और लोकसभा चुनाव में इनर मणिपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार टी. बसंत कुमार सिंह ने कहा है कि भाजपा एकजुट मणिपुर के लिए खड़ी है और राज्य में किसी विशेष समुदाय के लिए अलग प्रशासन नहीं हो सकता। सिंह ने दावा किया कि राज्य के चुनावी परिदृश्य में कांग्रेस तस्वीर में कहीं भी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा मणिपुर में ‘‘आसानी’’ से जीतेगी और लोग जानते हैं कि भाजपा ही शांति की ओर ले जाने का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आने वाली पीढ़ियों के लिए मणिपुर को बचाया है। 

मेघालय

भारत निर्वाचन आयोग ने मेघालय की वॉयस ऑफ पीपुल्स पार्टी को उसके समर्थकों द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। पार्टी के समर्थकों पर सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की रैलियों के दौरान नारेबाजी कर उनके चुनाव अभियान को बाधित करने का आरोप है। 

मिजोरम

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र ने भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने और मुक्त आवाजाही व्यवस्था (एफएमआर) को समाप्त करने का फैसला किया है, क्योंकि सरकार देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। जयशंकर ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र जारी करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। फरवरी 2021 में सैन्य तख्तापलट के उपरांत म्यांमा से हजारों लोगों ने वहां से भागकर पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों, विशेषकर मिजोरम में शरण ली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़