तीसरी बार सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री मोदी दो साल में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे : Amit Shah

Amit Shah
BJP

गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर एक ही चरण में सात मई को मतदान होगा। सूरत से भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है। शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं, जहां से वह दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आए तो दो साल के भीतर देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे।

अहमदाबाद शहर के नरोदा इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने मतदाताओं से मोदी को फिर से चुनने का आग्रह किया ताकि वह नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर सकें। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद अब काफी हद तक छत्तीसगढ़ तक ही सीमित है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों के दौरान, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश नक्सलवाद से मुक्त हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में नक्सली अभी भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी को तीसरा कार्यकाल दें, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं मोदीजी दो साल में देश से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देंगे।’’

शाह अहमदाबाद-पूर्व लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हसमुख पटेल के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी।

गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर एक ही चरण में सात मई को मतदान होगा। सूरत से भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है। शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं, जहां से वह दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़